Friday, November 27, 2009

संगीतकार चूहों ने बांधा समां



क्या आपने चूहों को वाद्य यंत्र बजाते सुना है। लंदन में एक टीवी विज्ञापन के लिए बाकायदा चूहों का आडीशन लिया गया। इन चूहों को इन्हीं के आकार के ट्रम्पेट्स, सेक्सोफोन, ट्रोमबोंस, ड्रम और बांसुरी बजाने को दिए गए। जैसे ही चूहों ने इन वाद्य यंत्रों को बजाना शुरू किया, वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। इस करतब को देखने वाले लोगों ने बताया कि उनके संगीत से ज्यादा उनकी शक्लें देखने में मजा आ रहा था। वाद्य यंत्र की आवाज के साथ ही उनके गाल फूल और पिचक रहे थे। इन संगीतकार चूहों को लेकर एक टीवी विज्ञापन द क्लैवर हैमस्टर्स बनाया गया है, जो अगले महीने से प्रसारित होगा। इस विज्ञापन के लिए चूहे पालने वाले कई लोगों ने अपने पालतू चूहों के वीडियो भेजे थे। उन्होंने इन चूहों के नाम भी मशहूर गायक और संगीतकारों के नाम पर रखे हैं। इनमें काइली, डेनी, लिली, एल्विस और मार्विन शामिल हैं। चूहों का आडीशन लेने वाली विज्ञापन एजेंसी ने अभी विजेता चूहों के नाम का खुलासा नहीं किया है। यह विज्ञापन बोतलबंद पानी का व्यापार करने वाली कंपनी के लिए बनवाया गया है। कंपनी का कहना है कि एक टीवी शो के दौरान ही इन चूहों का खुलासा किया जाएगा। आडीशन लेने वालों ने बताया कि वाद्य यंत्र बजवाने के लिए चूहों को चाकलेट, चिप्स, मूंगफली का लालच देना पड़ा।

7 comments: