Tuesday, July 12, 2011

इस दुनिया मे ख्वाहिशे पूरी कहाँ होती हैं

आज फिर तेरे ख्यालों में जलकर रात बिताएंगे
कल फिर उठ खड़े होंगे ख्वाब ये ज़मीनों से
अपनी अपनी ताब लिए नींद के जज़ीरों से
चल पड़ेंगे अपनी राह नयी जाने फिर किसे जलाएंगे...!!!

माजी के रिश्तों की तल्ख़ यादें हैं मन मे गहरी 
साँसे रुकी सी ठहरी हुई और जिस्म बासी है  
दिल के ज़ख्म अभी हैं ताज़ा और रूह प्यासी है 
मीलो तक चलते रही बड़ी ही लम्बी उदासी है ...!!!

टूटे हुए खवाब के शीशे यूँ चुभते है इन आँखों मे
हर रात चल देते हैं उसी अन्जाने ख़्वाब के सफ़र मे
पिघलते चाँद के आंसुओ सी बरस रही हैं आँखें
जैसे जिंदगी कतरा कतरा पिघल रही हो ..!!!!

तुम भी तो आखिर मेरी मृग तृष्णा ही हो 
वो जो तेरा लम्स बाकी है मुझमे कहीं 
वो इक ख्वाब मेरी ज़िन्दगी का सबब
वो मेरा मासूम ख़्वाब मुझे लौटा दो....!!

मैंने भला तुझसे कोई रिश्ता कब माँगा है 
हाँ मगर तुझको हर एक रिश्ते की तरह चाहा है 
इन तनहाइयों से हमने बस यही जाना है 
इस जहाँ मे सिर्फ तुझे अपना माना है 

तुम्हारी यादों की टीस ने कहा मुझसे 
सुहानी यादें तो बस एक मरीचिका होती हैं 
अधूरे रिश्ते और अधूरे ख़्वाब , अनचाहे फासले 
इस दुनिया मे ख्वाहिशे पूरी कहाँ होती हैं ...!!!!


22 comments:

  1. Poured your heart.. Very touching..

    Bless You.

    ReplyDelete
  2. I wish all your wishes come true..

    ReplyDelete
  3. बहुत मर्मस्पर्शी रचना ...

    ReplyDelete
  4. EXCELLENT EXPRESSIONS OF GALIB'S GESTURES:
    हजारों ख्वाइशें ऐसी की हर ख्वाइश पे दम निकले
    बहुत निकले निकले मेरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले
    - मिर्ज़ा ग़ालिब

    ReplyDelete
  5. यूं ही, जब-तब, तुम्हें याद किया...या यूं कहूं कि भूल ही नहीं पाया दिल / सोचा--क्यों पुकारूं इस सन्नाटे में / पर मन की बात मन ही कहां मानता है / एक डोर है, जो बांधे हुए हैं / हम बिछड़े हुए आशिकों को / सोचता हूं...हम मिल भी गए होते / तो क्या इस क़दर हर पल मिल पाते...> सच कहा, आकांक्षा जी...मृगतृष्णा, खलिश, अधूरी इच्छाएं और ख्वाब...बस यही सब है जीवन...जहां जो पूरा हो जाता है, वही कोना अधूरा लगने लगता है। सुंदर अभिव्यक्ति।

    ReplyDelete
  6. दिल को छू गयी रचना।
    आपकी रचना तेताला पर भी है ज़रा इधर भी नज़र घुमाइये
    http://tetalaa.blogspot.com/

    ReplyDelete
  7. इस रचना को अपनी नयी पुरानी हलचल मे जगह देने
    और इसे पसंद करने के लिए आपका आभार संगीता जी..!!!

    ReplyDelete
  8. इस रचना को तेताला मे जगह देने के लिए और
    आपकी इस सराहना के लिए आपका आभार वंदना जी..!!!

    ReplyDelete
  9. मृगतृष्णा, खलिश, अधूरी इच्छाएं और ख्वाब...बस यही सब है जीवन...
    जहां जो पूरा हो जाता है, वही कोना अधूरा लगने लगता है।
    सच कहा आपने ... आभार

    ReplyDelete
  10. सरकार..

    शुक्रिया..दिल-से-दिल की बात जो कह दी..!!!!

    ReplyDelete
  11. दिल से निकली कविता..... बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
  12. सुन्दर लिखा है,आपने.सच ही तो है कि ख्वाहिशें कब और कहाँ पूरी होती हैं..

    ReplyDelete
  13. हर ख्वाहिश कहाँ पूरी होती है ...
    बहुत लाजवाब रचना है ... मर्म्स्पर्शीय ...

    ReplyDelete
  14. Akanksha ji bahut achchi rachna hai dil ko choo gai.aabhar.

    ReplyDelete
  15. बेहद अच्छी लगी आपकी यह कविता.

    सादर

    ReplyDelete
  16. सच है सारी ख्वाहिशें कहाँ पूरी होती हैं.. सुन्दर भावपूर्ण रचना

    ReplyDelete
  17. सच है सारी ख्वाहिशें कहाँ पूरी होती हैं.. सुन्दर भावपूर्ण रचना

    ReplyDelete
  18. आदरणीया आकांक्षा जी
    सादर अभिवादन !

    आपके यहां आ'कर बहुत अच्छा लगा । हर रचना ख़ूबसूरत है …

    प्रस्तुत नज़्म बेहद पसंद आई -

    टूटे हुए ख़्वाब के शीशे यूं चुभते है इन आंखों मे
    हर रात चल देते हैं उसी अन्जाने ख़्वाब के सफ़र मे
    पिघलते चांद के आंसुओ सी बरस रही हैं आंखें
    जैसे ज़िंदगी कतरा कतरा पिघल रही हो ..!!!!

    बहुत बहुत मुबारकबाद !
    मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाओ के साथ

    -राजेन्द्र स्वर्णकार

    ReplyDelete